बेगुसराय, मई 25 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चमथा-एक पंचायत अंतर्गत चमथा बालूपर गंगा की ढाब नदी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चमथा बालूपर ग्राम निवासी अरुण राम के पुत्र सुजीत कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है। स्थानीय मुखिया संजय दास ने बताया कि उक्त युवक अपने घर से करीब 300 मीटर दूर गंगा की ढाब नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान ही अचानक पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने जब तक उसे पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...