सहरसा, जुलाई 14 -- नवहट्टा। पवित्र माह सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक हेतु मुंगेर के गंगा घाट से जल लाने के लिए नवहट्टा के बाबा बदनेश्वर, बाबा राजेश्वर और बाबा शालवाहनेश्वर मंदिरों से दर्जनों कांवड़ियों का जत्था उत्साहपूर्वक रवाना हुआ। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित बाबा बदनेश्वर शिव मंदिर से युवाओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हर हर महादेव के जयघोष के साथ यात्रा शुरू की। बाबा राजेश्वर मंदिर से भी इस वर्ष कई कांवड़िया जल लेने निकले। वही कोसी पूर्वी तटबंध पर स्थित बाबा शालवाहनेश्वर नाथ देव वन शिव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवारी को जलाभिषेक के लिए गंगा जल लाने रवाना हुए। सावन के पूरे महीने मंदिरों में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय लोग और मंदिर प्रबंधन समिति विशेष पूजा-अर्चना और सज्जा की तैयारियों...