मिर्जापुर, जुलाई 6 -- राजगढ़। मोहर्रम के दिन ताजिया का जुलूस निकाल कर मुस्लिम समुदाय के लोग क्षेत्र के कर्बला पहुचकर ताजिया को खाक-ए-सुपर्दे खाक किया गया। ताजिया का जुलूस पुलिस की निगरानी में शांति पूर्ण तरीके से कर्बला तक पहुंचाया गया। पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। क्षेत्र के डढ़िया, राजगढ़, बिशनपुरा, सेमरा बारहो, खोराडीह सहित अन्य स्थानों पर आपसी सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ ताजिया का जुलूस निकाले। जुलूस में, जगह-जगह कलमा पढ़ते हुए ताजिया को कर्बला में ठंडा किया गया। मुस्लिम समुदाय के युवा अपनी कला कौशल का भी प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...