संभल, जनवरी 11 -- बबराला गंगा नदी एवं पर्यावरण की स्वच्छता और संरक्षण के उद्देश्य से गंगा वारियर्स द्वारा राजघाट गंगा घाट पर प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को गंगा वारियर्स के सदस्यों ने गंगा घाट पर पहुंचकर लगभग एक घंटे तक श्रमदान किया और घाट परिसर में फैली गंदगी को साफ किया। स्वच्छता अभियान के दौरान गंगा घाट से प्लास्टिक, कचरा व अन्य अपशिष्ट पदार्थ एकत्र कर उन्हें हटाया गया। अभियान के दौरान गंगा वारियर्स के अगुवा सत्यम मिश्रा ने आमजन से गंगा को स्वच्छ रखने और घाटों पर गंदगी न फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी आस्था और जीवन का आधार है। इसलिए इसकी स्वच्छता और संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। गंगा वारियर्स द्वारा चलाए जा रहे इस नियमित स्वच्छता...