भागलपुर, नवम्बर 7 -- अजगैवीनाथ धाम में गंगा उत्तर वाहिनी होने के कारण यहां बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे झारखंड के जिलों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने, अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम गंगाजल लेकर जाने आते हैं, लेकिन सीढ़ी घाट एवं अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर पर्याप्त बिजली व्यवस्था नहीं रहने के कारण गंगा घाट पर अंधेरा छाया रहता है। एक हाई मास्ट लाइट है भी तो उसमें लगे सभी बल्ब नहीं जलते हैं। बाढ़ के दौरान इन घाट किनारे का पोल तार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण घाट पर पर्याप्त रोशनी नहीं रहती है। श्रद्धालु प्रातः दो बजे से ही गंगा स्नान करना प्रारंभ कर देते हैं। पार्षद विभूति कुमार विकल ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया गया है। संभावना है कि जल्द ही गंगा किनारे पर्याप्त रोशनी बहाल हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...