साहिबगंज, सितम्बर 8 -- साहिबगंज। पितृ पक्ष पर स्थानीय गंगा घाट पर लोग भादो पूर्णिमा से ही तर्पण आदि करने रविवार से पहुंचने लगे हैं। हालांकि रविवार को पूर्णिमा श्राद्ध करने को लेकर बहुत कम लोग पहुंचे थे। सोमवार से जब विधिवत पितृ पक्ष शुरू होगा तो स्थानीय गंगा घाट पर अधिक संख्या में लोग पितरों का तर्पण करेने जुटेंगे। शहर के बिजली घाट पर ही अधिकांश लोग तर्पण आदि करने आते हैं। यहां पर कई पुरोहित सुबह से लोगों को तर्पण करायेंगे। इसके अलावा कुछ लोग स्वयं से भी तर्पण आदि करते अपने पितरों को जलांजलि देंगे। पितृ पक्ष पर पितरों का करेंगे तर्पण : कोटालपोखर। अपने पितृ को तृप्ति के तर्पन के लिए लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है । सोमवार से क्षेत्र के विभिन्न नदी-तालाब में पहुंच कर अपने पितरों को याद कर तर्पन करेंगे । मान्यता है कि पितृपक्ष में अपने पितरों...