गंगापार, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर कुर्मी क्षत्रिय धर्मशाला अरैल, प्रयागराज के तत्वावधान में गुरुवार को गंगा घाट अरैल में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी एवं अधिवक्ता किशपाल सिंह, जयसिंह, राजेश सिंह, चरण सिंह, बृजेश सिंह एवं दीपेश सिंह ने सक्रिय सहभागिता निभाई और श्रद्धालुओं को स्वयं खिचड़ी वितरित की।आयोजकों ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा एवं परोपकार की भावना से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा एवं प्रसाद उपलब्ध कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...