भागलपुर, जून 19 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला को देखते हुए बुधवार को नमामि गंगा घाट पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। सीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार जेसीबी, एम्बुलेंस के साथ नमामि गंगा घाट पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। हालांकि रुक-रुककर हो रही बारिश से अतिक्रमण हटाने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता रहा। सीओ रवि कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार क्षेत्र में माइकिंग कराई जा रही थी। कुछ लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया उनका अतिक्रमण हटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...