प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- कुंडा, संवाददाता। हाईवे से गंगा घाट को जाने वाली नगर की डेढ़ किमी जर्जर सड़क को अब पीडब्ल्यूडी विभाग 5.50 मीटर चौड़ी सीसी रोड बनाएगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सावन मेले को लेकर सड़क की खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद विभाग ने संज्ञान में लिया। आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से शाहाबाद गंगा घाट को जाने वाली मिरगढ़वा और अलीगंज की सड़क इनायतगंज, हरिजन बस्ती होकर गंगा घाट तक पहुंचती है। शुक्रवार से सावन मेला शुरू होने से कांवरियों की आने वाली भीड़ और उखड़ी जर्जर सड़क से होने वाली दिक्कतों को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में कांवरियों को दर्द देगी गिटि्टयां शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर को लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 के अधिशाषी अभियंता ने संज्ञान लिया। उन्होंने माना कि ह...