कानपुर, अप्रैल 17 -- कानपुर। दयानंद महिला प्रशिक्षण कॉलेज के एमएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को गंगा स्वच्छता अभियान के तहत सरसैया घाट पर कूड़ा उठाया। एमएड के विद्यार्थियों ने हम सबने ये ठाना है मां गंगा को स्वच्छ बनाना है.. के नारों के साथ घाटों पर जमा गीले व सूखे कूड़े को उचित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया। विद्यार्थियों ने गंगा घाट की सीढ़ियों की सफाई कर चूना डाला। सफाई कार्य के बाद मां गंगा की आरती की गई। इसमें दीपेंद्र त्रिपाठी, शशांक, रिसिका सचान, नर्गिस बानो, देवव्रत सिंह आदि ने सहयोग किया। यहां प्राचार्या प्रो. रत्ना गुप्ता, प्रो. पूनम सरभाई, प्रो. स्वीटी श्रीवास्तव, प्रो. मंजू गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...