साहिबगंज, जुलाई 11 -- साहिबगंज। स्थानीय मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित स्नान करने को लेकर नगर परिषद की ओर से बांस बल्ला लगा कर बैरिकैटिंग कराया गया है। जिससे लोग स्नान के दौरान गहरे पानी में न जायें। दरअसल, अभी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तो इसे देखते नगर परिषद ने गंगा घाटों पर सुरक्षात्मक उपाय किये हैं। स्थानीय सभी घाटों पर नप की ओर से चेतावनी बोर्ड भी लगाकर स्नान करने आने वालों से गहरे पानी में ना जाने की अपील की है। नगर परिषद के इस काम की भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल ने सराहना करते इसके लिए डीसी हेमंत सती, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...