भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाद्रपद मास के सिंह नक्षत्र के प्रथम रविवार को श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की। शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान-पूजन करने वाली महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय व्रतियों के अलावा दूरदराज क्षेत्रों से आई महिलाओं ने बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, बड़ी खंजरपुर काली विसर्जन घाट, बूढ़ानाथ घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर पहुंचीं। स्नान के उपरांत व्रतियों ने पान, सुपारी, फल, मिठाई, दूध, सिंदूर, दीप और धूप से भगवान सूर्य की आराधना की। पूरे दिन घाट परिसर में धार्मिक माहौल बना रहा और व्रतियों ने सूर्य देव से अपने पुत्र की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। व्रतियों में सुषमा देवी, नीलम देवी, लक्ष्मी देवी, सीता देवी, रूबी कुमारी और संध्या देवी ने बताया...