वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी। नमामि गंगे ने गंगा से आजीविका प्राप्त कर रहे लोगों को साथ लेकर गंगा स्वच्छता की मुहिम शुरू की। बुधवार को पुरोहितों, मल्लाहों, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं और छायाकारों ने जागरूकता अभियान चलाया। सभी ने गंगा संरक्षण की शपथ ली। इसके बाद प्रदूषण सामग्री घाटों से बटोर कर उन्हें कूड़ादान तक पहुंचाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में विभूति नारायण मिश्रा, उमाशंकर पाण्डेय, संतोष मिश्रा, आकाश मिश्रा, किशन पाण्डेय, हनुमान निषाद, अजय निषाद,गोरख साहनी, जवाहर मांझी, कल्लू महाराज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...