वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। अस्सी घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान रविवार की शाम हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया। गंगा सेवा समिति की तरफ से आयोजित दैनिक गंगा आरती के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मध्य क्षेत्र संयोजक धीर सिंह ने निर्मल गंगा के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि काशी में किए गए पुण्य का कई गुना शुभ फल प्राप्त होता है। गंगा के आंचल में हमारे द्वारा किसी प्रकार की गंदगी न छोड़ी जाए। विशेषकर पॉलीथिन, कपड़े, निर्मालय आदि के विसर्जन से गंगा और जलीय जीवजंतुओं को बहुत हानि पहुंचती है। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से 'हर हर गंगे नमामि गंगे', 'नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे' का घोष करते हुए सभी को गंगा निर्मल...