बलिया, फरवरी 11 -- बलिया। गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को महावीर गंगा घाट पर हुई। इस दौरान अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि वैश्विक विरासत गंगा अंतर्राष्ट्रीय बाजारीकरण की चपेट में है। न्याय एवं निर्णय में हो रही देर से दिनों दिन गंगा कमजोर हो रही है। बताया कि जब तक गंगा की धार से टिहरी में जारी तकरार खत्म नहीं होगा तो गंगा तटीय मैदानी इलाका में रेगिस्तान बन जायेगी। उन्होंने गंगा के प्रति ईमानदारी से प्रयास करने की अपील किया। इस मौके पर डॉ. कमलाकर तिवारी, डॉ. हरेन्द्र यादव, विनय पांडेय, मनीष कुमार सिंह, सुरेन्द्र शाह, राजकुमार साहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...