मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मझवा, हिन्दुस्तान संवाद l कछवा थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र यादव पुत्र दयाराम उर्फ पुल्लू यादव अपने घर के सामने भैंस हांकते समय पैर फिसलने की वजह गंगा के बाढ़ के गहरे पानी में चले गए और डूब ने लगे l राजेंद्र को डुबता देख घर के लोगों के शोर मचाने पर तत्काल अगल-बगल के लोग पहुंचे और खोजने लगे l 100 मीटर गहरे पानी में डुबे राजेंद्र को किसी तरह से बाहर निकाला l तत्काल लेकर कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल ले गए l जहां देखते ही डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया l मृतक राजेंद्र दो भाई में बड़ा भाई थे l छोटा भाई जग्गू जो गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं l मृतक को दो लड़के, दो लड़की के पिता थे l चारों की शादी हो चुकी है l परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l पूरे गांव में शोक व्याप्त है l मौके पर कानूनगो लेखपाल...