बलिया, नवम्बर 30 -- बलिया। गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोध अभियान (राष्ट्रीय) भारत की समीक्षा बैठक रविवार को दुबहड़ स्थित एनएच 31 के किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। इस दौरान अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि भौतिकता के शोर में नदी सभ्यता का जोर कमजोर हो रहा है। उत्तर प्रदेश एवं बिहार के गंगातटीय इलाकों में सिकुड़ती सिमटती गंगा तथा उसकी घटती गुणवत्ता उत्तराखंड के टिहरी जलाशय की सार्थकता पर सवला खड़ा कर रही है। कहा कि गंगा की हिफाजत होनी चाहिए गंगा पर विजारत नहीं। बताया कि गगा के दर्द को अनसुना करना प्रकृति के संरक्षण के लिहाज से घातक है। इस मौके पर डॉ. हरेन्द्र नाथ यादव, अजेय किशोर सिंह, विनय कुमार पांडेय, मनीष कुमार सिंह, यशराज ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...