अमरोहा, जुलाई 31 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात व बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही फसलों का कटान भी शुरू हो गया है। सैकड़ों हेक्टेयर भूमि फिर से जलमग्न हो गई है। जानकारी के अनुसार गंगानगर के नजदीक गंगा की धार का रुख खेतों की ओर हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक बिहारीपुर, नानई व बिरामपुर के सामने गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। तटबंध के भीतर के खेतों की फसलों में पानी भर गया है। एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने बताया कि बरसात से जलस्तर में इजाफा हुआ है लेकिन अभी खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...