बेगुसराय, अगस्त 10 -- बीहट। रविवार की सुबह गंगा के जलस्तर में 8 सेमी की कमी आई है। हाथीदह में गंगा खतरे के निशान से अब भी 1.37 मीटर ऊपर बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग के कोशी उपमंडल बेगूसराय के सहायक अभियंता के कार्यालय से निर्गत जलस्तर सूची के आधार पर बाढ़ प्रमंडल बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि रविवार से गंगा के जलस्तर में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से सिमरिया घाट बिंदटोली से लेकर नमामि गंगा घाट, श्मशान घाट आदि पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...