भागलपुर, सितम्बर 13 -- गंगा के जलस्तर में शुक्रवार की शाम से फिर वृद्धि होने से गंगा के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि शुक्रवार को इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। जिससे दियारा क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। टपुआ, एकचारी दियारा आदि में पानी बढ़ रहा है। नदी किनारे रहने वाले लोग अपने बचाव में जुट गए। उनका कहना था कि अभी हम रतजगा करेंगे, क्योंकि हमारा नाव है, परिवार है। हम अभी कहीं नहीं जा सकते। इसके अलावा पीरपैंती से रसीदपुर, सिमाना मुख्य मार्ग में भी कुछ जगहों पर खेतों का पानी सड़क पर चढ़ने लगा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि चौखंडी में लोगों ने बताया कि गंगा काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन अभी भी चचरी पुल से डेढ़ हाथ नीचे है। बाबूपुर दियारा एवं बाखरपुर दियारा में भी टोले मोहल्लों में पानी का फै...