वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, हिटी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने का असर काशी में भी दिखने लगा है। रविवार शाम जलस्तर में फिर वृद्धि दर्ज की गई। रात 8 बजे एक सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव हो रहा था। राजघाट स्थित जल आयोग के गेज पर 62.90 मीटर तक जलस्तर रिकॉर्ड किया गया। उधर, जलस्तर बढ़ने से शिवाला घाट और गुलरिया घाट के बीच की अंतिम सीढ़ी भी पानी में डूब गई। इससे दोनों घाटों का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा भदैनी और निषादराज घाट सहित कई घाटों का संपर्क टूट चुका है। मानमहल और ललिता घाट का भी संपर्क टूट गया है। इससे दशाश्वमेध घाट से विश्वनाथ धाम जाने वाले दर्शनार्थियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नाव को पुल बना लोगों को करा रहे पार जलस्तर बढ़ने से दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट होते विश्वनाथ धाम के गंगा द्वा...