भागलपुर, अगस्त 3 -- गंगा के जलस्तर में पिछले कई दिनों से हो रही वृद्धि के कारण कटाव प्रभावित टपुआ, रानी दियारा, एकचारी आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। खासकर टपुआ में गंगा किनारे रहने वाले सैकड़ों लोगों को लगने लगा है कि जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है, कहीं यह भीषण बाढ़ का रूप न ले ले। यदि ऐसा हुआ, तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ेगा। कई महिलाओं ने कहा कि हर साल गांव कट जाता है और अब लगता है कि पूरा गांव ही कट जाएगा, क्योंकि पानी तेजी से बढ़ रहा है, जबकि कटाव से बचाव कार्य धीमा पड़ गया है। दूसरी ओर, बाखरपुर, बाबूपुर, रामनगर, गोबिंदपुर, खवासपुर, मोहनपुर आदि में पानी का फैलाव फिर से होने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...