अमरोहा, अगस्त 24 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बरसात में कमी से गंगा का जल स्तर घटने लगा है। हालांकि, भूमि का कटान अभी भी जारी है। सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में फसलें अभी भी पानी में डूबी हुई हैं। बताया जा रहा है कि देहरी गुर्जर के सामने से पौरारा तक गंगा की धार का रुख कई जगह तट बंध की ओर है। जिसके चलते तट बंध के भीतर की भूमि का कटान हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गंगानगर, सतेड़ा की मढैया, पिपलौती, नानई-लिसड़ा, बिहारीपुर व पौरारा के किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि कटने के संग फसलें पानी की भेंट चढ़ चुकी हैं। उधर, लगभग एक माह से पानी भरा होने से फसलों में गलन फैल गई है। नानई निवासी अबरार अहमद ने बताया कि कई हेक्टेयर भूमि व फसल गंगा की भेंट चढ़ चुकी हैं। हरा चारा, मक्का, सब्जी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। पशुओं को चारे का बंदोबस्त करन...