बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बीहट। मंगलवार की तुलना में बुधवार को हाथीदह में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। फिलहाल हाथीदह में गंगा खतरे के निशान से 75 सेमी ऊपर बह रही है। इस वर्ष चौथी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। केन्द्रीय जल आयोग बेगूसराय के कोशी उपमंडल के सहायक अभियंता के कार्यालय से निर्गत प्रतिवेदन के आधार पर मंगलवार की सुबह हाथीदह में गंगा का जलस्तर 42.510 मीटर दर्ज किया गया। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि चौथी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। फिलहाल गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के संकेत मिले हैं। इलाहाबाद में गंगा का जलस्तर घटने तथा बनारस, बक्सर व मुंगेर में बढ़ने के संकेत म...