फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- शमसाबाद, संवाददाता। गंगा के कटान से पैलानी दक्षिण में हाहाकार मचा हुआ है। एक दर्जन घर पानी में समा गए हैं जबकि आधा दर्जन घर कटान के मुहाने पर पहुंच गए हैं। इससे ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है। ग्रामीण कटान को लेकर परेशान हैं। रात में जागने को मजबूर हो रहे हैं। गंगा के कटान से सायरा, दिलशाद, रिजवान, नाजिम, नाजिम हुसैन, जैम, स्वराज्य, रियाज, इसरार, दीवान के घर गंगा में समा गए हैं। वहीं करुआ, नेमजादी, मुफीद, नदीम, शहनाज, ताज मोहम्मद, नसरीन, जारिव, नसीम, चांदबाबू, रहीस के घर कटान के मुहाने पर आ गए हैं। इससे ग्रामीण अपने ष्घरों का सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार गंगा से बड़ा नुकसान हुआ है। गंगा की धार गांव की ओर तेजी से बढ़ रही है। जिस तरह से गांव में कटान हो रहा ह...