मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- चेतगंज। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली एवं कमला ग्राम विकास संस्थान प्रयागराज के तत्वाधान में विकासखंड कोन क्षेत्र के मवैया स्थित श्रीकृष्ण शारदा बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में मंगलवार को गंगाजल संवाद एवं गंगा सफाई पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। संवाद कार्यक्रम में पतित पावनी गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही घरों के कुड़ा-कचरा के साथ पूजा सामग्री गंगा में न फेंकने की अपील की गई। गंगा की स्वच्छता और निर्मलता से तमाम प्रकार बीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी। इसकी शुरुआत सभी को स्वयं से करें और अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान प्रियांशी जायसवाल, बेबी प्रजापति, गौरी श्रीवास्त...