वाराणसी, मार्च 8 -- वाराणसी। अस्सी घाट पर शुक्रवार को नमामि गंगे की गंगा विचार मंच महानगर इकाई, सृजन सामाजिक विकास न्यास, 39 जीटीसी, गंगा टास्क फोर्स एवं नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान गंगा से भारी मात्रा में पुराने कपड़े समेत अन्य प्रकार का कचरा निकला गया। मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा की सफाई भी उनकी पूजा है। इस वाक्य को मंत्र के रूप में अंगीकार करते हुए सभी को भागीदारी करनी चाहिए। न्यास के अध्यक्ष और स्वच्छता एंबेसडर अनिल सिंह ने कहा कि गंगा और घाटों को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान शिवम अग्रहरि, अनुराग शर्मा, शैलेश त्रिपाठी, देवेंद्र बसनेट, जय विश्वकर्मा, रश्मि साहू, किरण पांडेय, दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, भावना गुप्ता, सरस्वती मिश्रा, शौर्य गुप्ता, रतन साहू, वी आनंद, राजकुम...