हापुड़, अक्टूबर 22 -- हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गढ़ गंगा मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला पंचायत और प्रशासनिक अमला दिन-रात काम में जुटा हैं। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर घाटों तक टिन की चादरों से बाउंड्री का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं अस्थायी लकड़ी के वॉच टावर तैयार किए जा रहे हैं। प्रकाश व्यवस्था के लिए बांस और रस्सियों की मदद से पोल खड़े किए जा रहे हैं। टेंट सिटी में सैकड़ों अस्थायी शिविरों की कतारें बन चुकी हैं। जिला पंचायत प्रशासन मेले में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दे रहा है। घाटों तक जाने वाले मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। गंगा तट के आसपास सुरक्षा टावर, एम्बुलेंस सेवा, मेडिकल कैंप, पेयजल टैंक और अस्थायी शौचालयों क...