बुलंदशहर, नवम्बर 2 -- अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व हजारों श्रद्धालु पुण्य की प्राप्ति के लिए छोटी काशी पहुंच रहे है। गंगा में गोते लगाकर श्रद्धालु गंगा तट पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं। श्रद्धालु से गंगा के तट भक्ति के गंगा की भक्ति में रंगे हुए हैं। रविवार को कार्तिक मेला में ग्रामीण अंचल के हजारों श्रद्धांलु गंगा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या मे काशी पहुंच रहे है। नगर की पुल की निकट अस्थाई घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट, मस्तराम घाट पर हर-हर गंगे जय घोष के साथ गंगा मे गोते लगा रहे है। स्नान के बाद श्रद्धांलु गंगा तट पर पुरोहितों से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु ने गंगा तट पर भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद वितरित किया। अनूपशहर। छोटी काशी में कार्तिक मेला में...