शाहजहांपुर, अगस्त 14 -- गंगा की बाढ़ से मंगलवार रात जलालाबाद शमशाबाद स्टेट हाइवे स्ठित शीशपाल व अनिल कुमार का मकान धराशायी हो गया। गनीमत रही कि उस समय मकान मे कोई नही था नही तो बङ़ी अनहोनी हो सकती थी। पक्का चार कमरो का मकान बाढ़ की तेज लहरो को नही झेल सका। परिवार अपने गांव मोहकमपुर महोलिया स्थित अपने गांव मे था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...