भागलपुर, अगस्त 11 -- अजगैवीनाथ मंदिर परिसर स्थित पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए चबूतरा और सीढ़ी पर गंगा स्नान के दौरान एक कांवरिया गंगा की तेज धार में बह गया। जिसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम ने भी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। डूबे कांवरिया का नाम गोलू कुमार (25), पिता शिवा साह, पुरीक सुपौल बताया जा रहा है। डूबे कांवरिया के साथ आए कांवरिया सुरेश कुमार जो रिश्ते में गोलू के चाचा हैं, उन्होंने बताया कि हमलोग 22 के जत्थे में कांवरिया हैं। डूबा युवक अविवाहित है, गांव में ही ज्वेलरी का काम करता है। पिता भी मजदूरी करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो घटना रविवार की सुबह की है। युवक सेल्फ़ी लेने के चक्कर में डूब गया। सीओ रवि कुमार ने बताया कि कांवरिया के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन में लगाया, लेकिन डूबे क...