फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- शमसाबाद, संवाददाता। गंगा घरों के साथ साथ किसानों की उपजाऊ भूमि को भी काट रही हैं। इससे ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान परेशान हो रहे हैं कि जमीन चली जाएगी तो घर कैसे चलेंगे। कटान पर ग्रामीण नजर रखे हुए हैं। कैलियाई गांव में अब तक करीब सौ बीघा किसानों की जमीन कट चुकी है।इससे पहले एक दर्जन घर भी गंगा के तेज बहाव में समा चुके हैं। अब कटान के मुहाने पर रघुवीर, रखपाल, संतराम, रामरहीस के घर आ गए हैं। ऐसे में इन ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है। कटान पर नजर रखी जा रही है। पैलानी दक्षिण गांव में भी अभी कटान रुकने का नाम नही ले रहा है। इससे यहां भी ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। अब खाली जगह पर तेजी के साथ कटान हो रहा है। यहां भी गंगा बड़ा नुकसान कर चुकी हैं। अचानकपुर गांव में अब तक 300 बीघा उपजाऊ भूमि गंगा में समा च...