हरदोई, मई 1 -- बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में गंगा किनारे शव बरामद हुआ है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि गंगा किनारे मंगलवार को अज्ञात शव मिला था। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त पन्ना निवासी ग्राम बगियारी थाना माधौगंज के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुत्र राम गोविंद ने बताया कि उसके पिता की उम्र 56 वर्ष है। वह मानसिक रूप से संतुलन में नहीं रहते थे। 27 अप्रैल को वह दिन में घर से निकले थे और शायद गंगा नहाने चले गए पुलिस के मुताबिक डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में भी डूबने से मौत का कारण स्पष्ट हुआ है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉà...