पटना, दिसम्बर 12 -- कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा मिलेगा। जैविक कॉरिडोर योजना से पैमाने पर जैविक खेती की जा रही है। व्यक्तिगत किसानों को प्रोत्साहन के रूप में ग्यारह हजार पांच सौ रुपये प्रति एकड़ (अधिकतम 2.5 एकड़) तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। मार्केटिंग, ब्रांडिंग, दस्तावेजीकरण, ई-कॉमर्स एवं स्टार्ट-अप नवाचारों के बढ़ावे के लिए सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान के तहत परंपरागत कृषि विकास योजना के तृतीय चरण के लिए 12 गंगा किनारे के जिलों में 2356.20 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है। इसमें 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कार्यरत समूहों को प्रति हेक्टेयर सोलह हजार पांच सौ रुपये की दर से सहायता सीधे किसानों के बैंक खाते में दी जायेगी। पटना के फतुहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आदर्श जैविक प...