प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महाकुम्भ के पहले गंगा किनारे बनाई गई सड़कों का अंधेरा समाप्त होगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने गंगा पथ पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया है। महापौर ने सोमवार को नगर निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में बिजली विभाग को गंगा किनारे बनाए गए मार्ग पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में 17 मार्च को 'महाकुम्भ में चमकने वाला गंगा पथ अंधेरे में डूबा शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद महापौर ने नगर निगम में बिजली विभाग के बिजली विभाग को पहले भी मौखिक रूप से गंगा पथ पर लाइटें लगाने के लिए कहा था। समीक्षा बैठक में गंगा पथ के साथ रिवर फ्रंट रोड पर लाइटें लगाने का निर्देश दिया। लगभग सात किमी लंबे मार्ग पर लाइटें लगाई गई थीं। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद बिजली विभाग ने गं...