बुलंदशहर, अगस्त 9 -- अहार क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। गंगा के बीच में बने टापू जलमग्न हो गए है,गंगा घाट की सीढ़ियों पर पानी बह रहा है। जलस्तर बढ़ जाने से खादर क्षेत्र में खड़ी हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गयी है।गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्ते डूबे हुए हैं। प्रशासन भी गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर गंगा के जलस्तर में पड़ रहा है। गुरुवार की दोपहर बाद से जलस्तर में चार फीट तक बढोत्तरी हुई है। जिससे गंगा ने रौद्र रूप धर लिया है। किनारों से निकलकर गंगा एक किलोमीटर चौड़ाई के दायरे में फैल रही है। किसानों के खेतों में खड़ी गन्ना,ज्वार,बाजरा,मक्का,लौकी, तोरई,करेला,कांसीफल की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कु...