कन्नौज, अगस्त 18 -- कन्नौज,संवाददाता। गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर जिले के तटीय इलाकों के लिए मुसीबत बन गया है। गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है और हालांकि पिछले कुछ घंटों से जलस्तर स्थिर बना हुआ है, लेकिन राहत की उम्मीद अभी नजर नहीं आ रही है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि तटीय गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रविवार को गंगा का जलस्तर 125.94 मीटर दर्ज किया गया, जो कि शनिवार की तुलना में चार सेंटीमीटर कम है। जलस्तर में मामूली गिरावट आने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। तटीय गांव कासिमपुर और बक्शीपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां जलभराव के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा है। बिलग्राम रोड के किनारे कई लोग पन्नी और तिरपाल से अस्थायी आश्रय बना...