रुडकी, दिसम्बर 4 -- माघ शीर्ष व्रत पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मिलकर लक्ष्मी नारायण घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद दीप जलाकर मां गंगा का पुष्प वर्षा कर और पंच अमृत से अभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देश में सुख-शान्ति की प्रार्थना की। मेहवड खुर्द कॉपरेटिव बैंक की चेयरमैन गीता सैनी ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हमें धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत ढंडेरा अध्यक्ष सतीश नेगी, मुनीश सैनी, पप्पू कश्यप, अरविंद कश्यप, मुदित गर्ग, राहुल चौधरी, पंडित रामगोपाल, रमेश कश्यप‌, प्रियांशु वर्मा, धर्मवीर, बीएल अग्रवाल, आशीष आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...