अलीगढ़, सितम्बर 10 -- दादों, संवाददाता। सांकरा गंगा घाट का जल स्तर बढ़ने पर किसानों के खेत जलमग्न हो गए। बाढ़ के पानी ने आबादी के करीब पहुंच कर मार्गों को बाधित कर दिया। वहीं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ग्राम दीनापुर, हमीदपुर, बबरोतिया, रुस्तमनगर, डालीपुर, सीकरी, नगला अलिया, सांकरा, हारुनपुर, किरतौली, किस्तौली समेत अन्य एक दर्जन गांवों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई थी। वर्तमान में गंगा का जल स्तर कम हुआ तो ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली। बाढ़ के चलते किसानों की हजारों बीघा बाजरा, धान, उर्द, मूंग की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई। आबादी में पानी आने से ग्रामीण बीमार होने लगे। बिजौली सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने सांकरा, गहतोली, किरतौली में शिविर लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...