भदोही, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर मिर्जापुर सीमा पर बना बांध मंगलवार को गंगा का जल स्तर बढ़ने से बह गया। संयोग अच्छा था कि उसपर स्नानार्थी नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों जिले का संपर्क टूटने से गंगा में स्नान करने आए आस्थावानों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बल्ली पटरा तो पानी में बह गया लेकिन लोहे का गाडर जस का तस पड़ा रहा। बताया जाता है कि मिश्रपुर गंगा में पड़े रेती पर आवागमन को बल्ली और पटरा के सहारे बांध बनाया गया था। इसी से लोग आवागमन भी करते थे। ऐसे में मंगलवार को गंगा का जल स्तर बढ़ा तो अचानक बांस-बल्ली से बना बांध टूट गया। संयोग अच्छा रहा कि इससे किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई। जब बांध बना तो पानी मात्र चार से छह फीट गहरा था। लेकिन अचानक जल स्तर बढ़ा तो पानी के बहाव से बल्...