हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जिले में अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को गंगा में जल वृद्धि के बाद डीएम ने लोगों से गंगा के तटीय इलाकों में जाने से बचने, गंगा में स्नान करते समय विशेष सावधानी बरतने और निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील की। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी डीएम को पूरा दिन जलस्तर बढ़ने और घटने की जानकारी देते रहे। वहीं यूपी सिंचाई विभाग के जेई हरीश कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह गंगा चेतावनी निशान को पार कर गई। गंगा का चेतावनी निशान 293 मीटर और खतरे का निशान 294 मीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...