पटना, जून 21 -- गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्यासपुर घाट पर बने पीपापुल शुक्रवार को खोल दिया गया है। पीपापुल खोले जाने से दियारा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी आवागमन के लिए अब नाव पर ही निर्भर होकर रह गयी है। बख्तियारपुर की पांच पंचायत काला दियारा, रूपस-महाजी, हरदासपुर दियारा, चिरैया और सतभैया के दर्जनों गांव के अलावा वैशाली और समस्तीपुर जिले की बड़ी आबादी इसी रास्ते गंगा पार करती है। पीपापुल खुल जाने से अब दियारा वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साल में छह माह ही चालू रहता है पीपापुल : मालूम हो कि करोड़ों रुपये की लागत से बना ग्यासपुर पीपापुल हर साल महज छह माह ही चालू रहता है। बरसात शुरू होते या गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए उसे खोल दिया जाता है। इसके बाद दिसंबर में पीपापुल फिर से जोड़ा जाएगा। ओवर लोडिंग करने वाले नाविक...