फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 8 -- शमसाबाद । गंगा नदी का पानी बढ़ने से िनचले इलाके में तरबूज की खेती में पानी भर गया है। इससे िकसानों को बढ़ा नुकसान हो गया है। िकसान कहते हैं िक ऐसे में अब तो लागत भी िनकलना मुिश्कल है। िकसान बढ़ रहे पानी पर नजर रखे हुये है। जो फसल तैयार हो गई हैं उसे तोड़ भी रहे है। ढाई घाट गंगा क्षेत्र में गंगा की रेती में तरबूज और खरबूजा की फसल किसानों ने बड़ी उम्मींद के साथ की थी । फसल भी काफी अच्छी थी। अब गंगा का जलस्तर बढ़ने से तरबूज की खेती में पानी आने से फसल पानी में डूब गई है। किसानों ने बताया मेहनत के साथ फसल तैयार की थी जिसकी कुछ तोड हो गई थी और कुछ तोड़ बाकी थी । अब पानी बढ़ने से तरबूज और खरबूजा की फसल पानी में डूब रही है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है। िकसानों का कहना हैं िक यिद इसी तरह से पानी बढ़ा तो और भी नुकसान हो...