बुलंदशहर, अगस्त 14 -- अहार। अहार क्षेत्र में चार दिन बाद गंगा के जलस्तर में गिरावट देखने को मिली है। बाढ़ के कारण खेतों में भरा पानी भी धीरे-धीरे कर सूखने लगा है। लेकिन जिन फसलों में पानी भरा था, उनमें से अधिकांश फसलें नष्ट हो गई है। अवंतिका देवी मंदिर पर गंगा की सीधी धारा मंदिर के टीले के नीचे कटान कर रही है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर भी हनुमान मंदिर को गंगा ने अपनी चपेट में ले रखा है। गांव मढैया फतेहपुर से गंगा घाट की ओर जाने वाली पक्की सड़क बाढ़ में करीब 10 मीटर बह गई है। अहार क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से गंगा ने विकराल रूप धारण कर रखा था। बाढ़ ने खादर क्षेत्र में चारों तरफ जल ही जल कर दिया था। खेतों में खड़ी हजारों बीघा फसले बाढ़ के पानी में जल मग्न हो गई थी।गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर बाढ़ का पानी बह रहा था। सबसे अधिक नुकसान बाढ़ स...