भागलपुर, अक्टूबर 10 -- कहलगांव में गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति चार घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़त हो रही है। गुरुवार की शाम छह बजे तक गंगा का जलस्तर 31.19 मीटर पर पहुंच गया है। जो खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है। इस साल गंगा के जलस्तर में चौथी बार बढ़त हो रही है। सहायक नदियां कोवा, गेरुआ, भैना लबालब भरा हुआ है। दियारा क्षेत्र और मैदानी इलाकों के चौर में पानी अब भी फैला हुआ है। हिंदी माह का आश्विन मास चल रहा है। इसमें किसान रवि फसल के तिलहन की बुआई दुर्गा पूजा तक में कर देते थे। गेहूं, चना समेत अन्य फसलों के लिए तैयारी में जुट जाते थे, लेकिन अब तक किसानों के खेतों में दो से तीन फीट पानी है। वहीं दियारा क्षेत्र में इस बार केलाई का फसल नहीं हो पाया है। किसानों ने तीन बार फसल का छींटा कि...