गंगापार, अगस्त 8 -- गंगा का जलस्तर कम हुआ है लेकिन सैकड़ों घरों में अब भी पानी भरा है। शुक्रवार को लगातार हुई बारिश ने मानव के खाने पीने से ज्यादा मवेशियों के लिए भूसा चरी का संकट बढ़ा दिया। बारिश और बाढ़ के पानी की वजह से हजारों किसानों के खेत में तैयार की गई हरी सब्जियां बर्बाद हो गईं। जिसके कारण हरी सब्जियां 70 रुपए किलो, करेला 80 किलो, शिमल मिर्च 150 रुपए प्रति किलो व टमाटर 80 रुपए प्रति किलो दुकानदार बेच रहे हैं। इतना ही नहीं बरसात की वजह से बिजली के कई पोल गिर गए। जिसके कारण कई घरों की बिजली गुल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...