फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण गंगा के हो रहे कटान से अभी भी दहशत में हैं। कटान रोकने के लिए पत्थर की ठोकरें बनाये जाने की मांग की है। साथ ही जो फसल गंगा में समायी है उसके मुआवजे की मांग की गयी। कलेक्ट्रेट में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि अलमापुर,चंपतपुर, दुधहा, गढ़िया हैवतपुर, अचानकपुर, कटरी तौफीक, रूपपुर मंगलीपुर अभी बाढ़ से सभल नहीं पाये थे कि गंगा ने कटान शुरू कर दिया है। गढ़िया हैवतपुर का मजरा जो कि गंगा के किनारे है उसमें मात्र गंगा पचास मीटर की दूरी पर रह गयी हैं। कटरी तौफीक गांव दिन पर दिन कटता जा रहा है। इस दौरान मुआवजे की भी मांग उठायी गयी। मनोज मिश्रा, दफेदार, राधेश्याम, रामरतन, रामप्रकाश, गेंदालाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...