अलीगढ़, सितम्बर 9 -- दादों, संवाददाता। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते सांकरा में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बने हुए थे, लेकिन अब सोमवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान नीचे आ गया है। आबादी क्षेत्र की सड़कों पर आया पानी भी कई किलोमीटर पीछे चला गया है। वहीं टप्पल क्षेत्र में भी यमुना का जलस्तर भी घटने लगा है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गंगा में जलस्तर बढ़ने से सांकरा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव पिछले दिनों बाढ़ की चपेट आ गए थे। गंगा का जल आबादी के करीब पहुंचकर रास्तों पर भर गया था। वहीं बाढ़ग्रस्त गांव दीनापुर, हमीदपुर, बबरोतिया, रुस्तमनगर, डालीपुर, सीकरी, नगला अलिया, सांकरा, हारुनपुर, किरतौली, किस्तौली आदि एक दर्जन गांवों में घूमकर राजस्व विभाग के कर्मचारीयों द्वारा लोगों को सतर्क रहने की बात पहले ही कही ...