वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के दृश्य कला संकाय में शुक्रवार को गंगा की आत्मा और काशी की संस्कृति को समर्पित राष्ट्रीय कला कार्यशाला 'गंगा प्रणाम' का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन भारत कला भवन निदेशक प्रो. श्रीरूप राय चौधरी और बीएचयू की कार्यकारिणी सदस्य प्रो. श्वेता प्रसाद ने किया। संकाय के चित्रकला विभाग और काशिका आर्टिस्ट ग्रुप की तरफ से सात दिवसीय राष्ट्रीय कला कार्यशाला का उद्देश्य गंगा एवं काशी की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और कलात्मक विरासत को सृजनात्मक दृष्टिकोण से पुनः व्याख्यायित करना है। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए 35 प्रतिष्ठित कलाकार अपने सृजन के माध्यम से गंगा के विविध रूपों श्रद्धा, जीवन, संस्कृति और आस्था को चित्रित करेंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकारों में नित्यनंद साहू, प्रो. सत्येंद्र सि...