लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी सरकार ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 3.72 अरब रुपये जारी कर दिए हैं। इनमें से 1.72 अरब रुपये एक्सप्रेसवे के विकासकर्ताओं को जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में दिए जाएंगे। जीएसटी के रूप में छह प्रतिशत अतिरिक्त व्यय विकास कर्ताओं को करना पड़ा है। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इसी क्रम में बाकी दो अरब रुपये एक्सप्रेसवे को पूरा करने पर खर्च होंगे। इस समय एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...